– 5 दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन निकाली भव्य शोभायात्रा
अनोखा तीर, हरदा। माहेश्वरी समाज ने बुधवार को महेश नवमीं के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली। जिसमें समाज के महिला एवं पुरूष के साथ ही युवा वर्ग उत्साह के साथ शामिल हुआ। समाज के धीरज मूंदड़ा ने बताया कि माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस व महेश नवमीं के उपलक्ष्य में समाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इसी क्रम में बुधवार सुबह विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो मेन रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए समाज की खंडवा बायपास स्थित धर्मशाला पहुंची। जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। इससे पहले जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। इसके बाद समाज की धर्मशाला में भगवान महेश का पूजन अभिषेक किया गया।
भगवान महेश की जय जयकार
इस अवसर पर समाज के सुप्रसिद्ध गायक जयकिशन चांडक सहित अन्य साथियों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर समाज के मलिा व पुरूष झूमते नजर आए। इस दौरान भगवान महेश की जय जयकार की गई। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय नजर आया।
आकर्षण का केन्द्र रही झांकी
शोभायात्रा में फूलों से सुसज्जित भगवान महेश की प्रतिमा एवं भगवान महेश व माता पार्वती की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इस आयोजन में शामिल समाजिक बंधुओं ने भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर संपूर्ण माहेश्वरी समाज के महिला व पुरूष सदस्य शामिल रहे।
29 लोगों ने किया रक्तदान
इसके अलावा महेश नवमीं के पावन अवसर पर माहेश्वरी समाज के सदस्यों ने रक्तदान भी किया। समाज के युवाओं से मिली जानकारी के अनुसार २९ लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर पीडि़त मानव की सेवा करने का संकल्प भी लिया गया।