-हरदा जिले के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
अनोखा तीर, हरदा। भेल भोपाल में आयोजित स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में हरदा जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। हरदा जिले की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जगराम जाट ने लंबी कूद एवं चकती फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं रामनिवास जाट ने भाला फेंक में सिल्वर मेडल हासिल किया। गिरवर सिंह राजपूत ने चकती फेंक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया, जबकि सुदामा जाट ने गोला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन 28 जनवरी से त्रिवेंद्रम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश दल में किया गया है। खिलाड़ियों के चयन पर समस्त खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
Views Today: 2
Total Views: 48

