सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-हरदा पुलिस ने चलाया जन जागरुकता कार्यक्रम
अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिला हरदा में पुलिस अधीक्षक शशांक के निर्देशन में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखना है। इसी क्रम में यातायात पुलिस हरदा द्वारा शहर की कृषि उपज मंडी परिसर में विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों एवं किसानों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई और सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति प्रेरित किया गया। यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को निर्देशित किया कि वे अपनी ट्रॉलियों का पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं, ट्रॉलियों में सवारी बैठाकर परिवहन न करें तथा ट्रॉली के पीछे रिफ्लेक्टर टेप या रेडियम पट्टी अवश्य लगवाएं, जिससे रात्रि के समय ट्रॉली दूर से दिखाई दे और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। इस अवसर पर 500 से अधिक नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, 200 से अधिक ट्रॉलियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए तथा यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित कर आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही भारत सरकार द्वारा संचालित राहगीर योजना, हिट एंड रन प्रतिकार योजना एवं कैशलेस उपचार योजना के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। हरदा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और बहुमूल्य जीवन की रक्षा सुनिश्चित हो सके।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!