शासकीय आदर्श महाविद्यालय में कंप्यूटर टैली प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। शासकीय आदर्श महाविद्यालय में करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत अल्पावधि रोजगार उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. सीवी. रमन यूनिवर्सिटी हरदा के सहयोग से कंप्यूटर टैली प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ। 6 जनवरी 2026 को विषय विशेषज्ञ स्वाति गुरु द्वारा विद्यार्थियों को कंपनी बनाने की प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विषय विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों को कंपनी गठन से जुड़ी आवश्यक जानकारियां विस्तारपूर्वक समझाईं। प्रशिक्षण के पश्चात एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजीव बाहेती, अशोक गुर्जर एवं बिट्स पिलानी (महाराष्ट्र) के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। ये विद्यार्थी इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान में आए थे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उमेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी सोनाली चौहान, सह-संयोजक सोनिका बघेल, कार्यक्रम पर्यवेक्षक संतोष राठौर सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Views Today: 32

Total Views: 90

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!