अनोखा तीर, हरदा। महाड़ सामाजिक न्याय एवं विकास समिति द्वारा हरदा जिले में मजदूरों के क्षेत्र विगत 5 वर्षों से कार्य किया जा रहा है। जिले की खिऱकिया तहसील के गांव जयमलपुरा में एक प्रवासी मजदूर के दिव्यांग बेटे को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से ट्राई सायकिल एवं बैसाखी की मदद मिली है। महाड़ संस्था द्वारा प्रवासी परिवारों के घर घर सर्वे के दौरान ही मजदूर परिवार द्वारा बताया गया कि मेरा बेटा जन्म से ही दिव्यांग है वह पढ़ाई करना चाहता है तथा स्कूल तक जाने में परेशानी होती है तो संस्था की ओर मदद व सविधा मुहैया कराएंगे। महाड़ संस्था की ज्योति दमाडे ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग हरदा से बात करके आपको ट्राइसिकल दिलाने मदद कर सकते है । संस्था से ज्योति दमाडे एवं निलेश बिल्लौरे ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला-हरदा मयंक काले , डॉ सुदामा नागले एवं अशोक बरवाल से संपर्क कर मुफ्त सायकिल दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।
Views Today: 2
Total Views: 42

