कलेक्ट्रेट के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-सड़क हादसे में गई जान, टक्कर मारने वाले पर कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग
अनोखा तीर, हरदा।  मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने एक व्यक्ति के परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने मृतक को टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगाकर कार्रवाई करने और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। सूचना मिलने पर एसडीएम अशोक डेहरिया और सिटी कोतवाली टीआई रोशनलाल भारती मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाइश दी, जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
इलाज के दौरान हुई थी मौत
जानकारी के अनुसार, शहर की सकुर कॉलोनी निवासी संतोष पिता किशोरीलाल सेजकर (47) की सोमवार दोपहर करीब तीन बजे हंडिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। एक कार चालक उसे जिला अस्पताल छोड़कर गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास किया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
टक्कर मारने वाले वाहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
युवक की मौत के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल से परिजनों का पता लगाया था। मृतक के पिता किशोरीलाल सेजकर ने बताया कि उनके बेटे की तीन बेटियां हैं। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की, क्योंकि परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है। साथ ही, टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। इस मामले पर एसडीएम अशोक डेहरिया ने बताया कि सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम किया गया था। उन्होंने कहा कि नियमानुसार पीड़ित परिवार को शासन स्तर से सहायता राशि या अन्य मदद प्रदान की जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!