अनोखा तीर, हरदा। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे रेल्वे स्टेशन के पास स्थित एक चाय की दुकान पर एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद मुजाहिद पिता मोहम्मद हारून, निवासी मानपुरा हाजी चौक, बीती रात रेल्वे स्टेशन पर चाय पीने गया था। उसी दौरान कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद सुलेमान निवासी नई सब्जी मंडी वहां पहुंचा और मुजाहिद से विवाद करते हुए पैसे मांगने लगा। पैसे नहीं देने पर सुलेमान ने मुजाहिद पर चाकू से दो वार किए, जिससे उसकी जांघ और पेट पर गंभीर घाव हो गए। घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया।

Views Today: 6
Total Views: 54

