अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी सुनील भोजने के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दल ने गुरुवार को अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी सुनील भोजने ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने जिले के ग्राम सन्यासा, कामल्या ढाबा, शीतल ढाबा, राजपूत ढाबा करताना, छीपानेर, गोदड़ी, गोंदागांव, खेड़ीपुरा व पीलियाखाल में दबिश दी। दबिश के दौरान कुल 36 पाव देशी मदिरा प्लेन, 32 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 730 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 9 प्रकरण दर्ज किए गए। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 82100 रूपये है।
Views Today: 2
Total Views: 84

