भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-गेहूं खरीदी समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग
अनोखा तीर, हरदा। भारतीय किसान संघ जिला हरदा की मासिक बैठक जिला उपाध्यक्ष यशवन्त राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व विषयों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाई गई। जिला बैठक प्रभारी सर्वज्ञ दीवान ने सभी विषयों पर विस्तृत समीक्षा की और सभी तहसीलों को निर्देशित किया कि प्रत्येक तहसील एक पदाधिकारी के माध्यम से दो ग्राम की बैठक लेकर ही जिले की बैठक में जानकारी प्रस्तुत करें। अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य मकरंद करकरे जनवरी में जिले में प्रवास करेंगे और वृहद बैठक के साथ रात्रि में ग्राम इकाई में भी बैठक करेंगे। बैठक में शासन प्रशासन से यह मांग की गई कि आगामी गेहूं खरीदी का समर्थन मूल्य 2700 रुपये प्रति क्विंटल से रखा जाए और इसकी पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्य रूप से बैठक में सर्वज्ञ दीवान, योगेंद्र भांभू, नरेंद्र दोगने, आनंदराम किरार, चिरौंजी लाल विश्नोई, ब्रजमोहन राठौर, कैलाश गुर्जर, राजेंद्र बांके, विजय मलगाया, दीपचंद नवाद, बालक दास छापरे, राजनारायण गौर, शिवदान सिंह राजपूत, बालकृष्ण मलगाया, विनय यादव, विजेश मुकाती, दीपक पटेल, जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!