अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत यूनिक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आबगांव कलां हरदा में एक वित्तीय शिक्षा सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ को वित्तीय प्रबंधन की बुनियादी एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई। वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षक गौर किशोरदास ने सत्र के दौरान सुरक्षित बचत, जिम्मेदार खर्च, बैंक खातों का सही उपयोग, बीमा का महत्व, डिजिटल भुगतान प्रणाली एवं उपभोक्ता अधिकारों पर विस्तार से जानकारी साझा की। प्रतिभागियों ने सत्र को उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया। विद्यालय के प्राचार्य महंत जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम कर्मचारियों में वित्तीय अनुशासन विकसित करने में सहायक हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
Views Today: 2
Total Views: 58

