– हत्या के 5 आरोपियों को 24 घंटो में किया गिरफ्तार
अनोखा तीर, नर्मदापुरम। दोहरे हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा ने खुलासा किया। माखन नगर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि मृतक चचेरे भाई शुभम कीर और करण कीर की शराब पीने को लेकर आरोपियों ने गाली-गलौज के विवाद में हत्या की कर दी गई थी। मामले में मुख्य आरोपी केवल राम कीर, उसके परिजनों ने रेत कंपनी कर्मचारियों पर झूठा आरोप लगाकर गुमराह किया था। घटना के बाद कीर समाज द्वारा तवा पुल पर चक्का जाम किया गया था। 24 घंटे में ही दोहरे हत्याकांड खुलासे के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ था। पुलिस ने मामले को तत्परता से लेते हुए 24 घंटे में ही दोहरे हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने अपील की है किसी भी मामले में चक्काजाम न करें, इससे आमजन को भारी परेशानी होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शुभम की मौत सिर और मुंह में गंभीर चोट होने की पुष्टि की थी। दोनों शव अलग-अलग स्थानों पर 20 से 40 किमी. की दूरी पर मिले थे। मामले में 17 दिसंबर को शराब के नशे में विवाद के बाद डंडों से पीट-पीटकर की गई हत्या के बाद आरोपियों ने शवों को जंगल और रेलवे ट्रैक पर फंेक दिया था। हत्या में प्रयुक्त ऑटो, बका, डंडे और 5 मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने सफल कार्रवाई करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है। मुख्य आरोपियों में केवल राम कीर उम्र 40 वर्ष, नवल कीर 30 वर्ष, अजय कीर 23 वर्ष, दिनेश इमने, सौरभ इमने 21 चर्ष हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई से जघन्य दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
चक्काजाम करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सड़कों पर चक्काजाम करने वालों की अब खैर नहीं है। चक्काजाम करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। नर्मदापुरम। जिले में लगातार बढ़ रही चक्काजाम की घटनाओं और उससे आम नागरिकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा एस. थोटा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी ने निर्देशित किया है कि बीते पिछले 5 वर्षों में चक्काजाम की घटनाओं में शामिल नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें बाउंडओवर कराया जाए। साथ ही, भविष्य में होने वाली प्रत्येक चक्काजाम की घटना की पूरी वीडियोग्राफी कर उसमें शामिल व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा है कि चककाजाम के संभावित स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल और बलवा सामग्री के साथ तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, चक्काजाम की आड़ में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी और कानून तोड़ने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
Views Today: 10
Total Views: 106

