दूरदराज गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं ….

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

लोधीढाना, गवली ढाना और संगम बाजार में लगा शिविर  
अनोखा तीर, हरदा। जिला सेवा भारती एवं वनवासी कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को दूरदराज वनग्रामों में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन हुआ। जिसके माध्यम से  बोरी वनवासी छात्रावास में मिडिल एवं हाईस्कूल के छात्र एवं छात्राओं का स्वास्थय परीक्षण किया गया। वहीं लोधी ढाना, गवली ढाना और वनग्राम काजल के संगम बाजार में मरीजों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। साथ ही निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में करीब 350 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण  किया गया। बता दें कि सेवा भारती एवं वनवासी कल्याण परिषद द्वारा हर महिने के किसी एक रविवार को वनग्रामों में शिविर का आयोजन किया जाता है। आयोजित शिविर में  समाजसेवी नटवर पटेल, डॉ संजय शर्मा,डॉ मनीष चौधरी, डॉ राकेश गुर्जर, गणेश पाटिल, सुनील भायरे और रामकृष्ण बंड की सेवाभावी भूमिका रही।

Views Today: 4

Total Views: 88

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!