नपा ने तीन बकायादारों की दुकान सील की
– राशि जमा कराने कई बार कर चुके आगाह
अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका ने राजस्व अमले ने सोमवार को नई सब्जी मंडी स्थित अन्नपूर्णा काम्पलेक्स में तीन बकायादारों की दुकान सील करने की कार्रवाई की है। राजस्व कर्मचारी बकाया राशि जमा कराने की दिशा में संबंधितों को कई बार तकादा लगा चुके हैं। लेकिन, दुकानदारों ने बकाया राशि जमा नही कराई। इसके बाद राजस्व अमले ने दुकान सील करने का कदम उठाया है। राजस्व कर्मचारी लखनलाल बांके ने बताया कि तीनों दुाकनदारों पर करीब सवा लाख रूपये बकाया है। राशि जमा नही करने पर मथुराउ वेजिटेबल कंपनी, मेसर्स किसान आलू कंपनी एंड फ्रुट मोर्केट और मोहम्मद इशाक मोहम्मद इकबाल की दुकान सील करने की कार्रवाई की है।
Views Today: 2
Total Views: 52

