कान्हा बाबा मेले में अव्यवस्थाएं

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-गलियों में दुकानों से परेशानी, मौत के कुएं के पीछे जुआ केंद्र संचालित
अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम में चल रहे श्री गुरु कान्हा बाबा मेले में दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है। रविवार को मेले में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। यह मेला पूर्णिमा से शुरू होता है, लेकिन हर वर्ष लगभग 15 दिन बाद ही विधिवत रूप से प्रारंभ होकर संक्रांति तक चलता है। मेले में सभी प्रकार की दुकानें लगी हुई हैं, जहां गांव सहित आसपास के क्षेत्र के लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। मेले में कुछ व्यापारियों द्वारा निर्धारित स्थान से बाहर गलियों तक दुकानें फैला दी गई हैं। इसके कारण अधिक भीड़ होने पर ग्रामीणों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनपद पंचायत के अधिकारी और ग्राम पंचायत को इस ओर ध्यान देकर मेले की गलियों में लगी दुकानों को उनकी निर्धारित जगह पर ही लगवाना चाहिए, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। वहीं जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के सानिध्य में चल रहे इस मेले में इस बार मौत कुएं के पीछे प्रतिदिन जुआ केंद्र संचालित होने की बात सामने आ रही है। यहां रोजाना हजारों रुपये का जुआ खेला जा रहा है, जिससे व्यापारी और ग्रामीण जुए की लत में फंस रहे हैं। इस मामले में न तो मेला समिति और न ही टिमरनी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई की गई है।  ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मेले की व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाए और जुए के इस अवैध संचालन को तत्काल बंद कराया जाए। इस संबंध में ग्राम पंचायत सोडलपुर के सचिव बालाराम गुर्जर ने कहा कि सभी व्यापारियों को उनकी निर्धारित जगह पर ही दुकान लगाने के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही जुए के मामले में टिमरनी पुलिस को भी अवगत कराया जाएगा।

Views Today: 4

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!