अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा 14 से 21 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 दिसम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 19 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड हरदा के कार्यालय में आयोजित होगी। उन्होने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता की थीम ‘स्मार्ट मीटर: बिजली की बचत और नियंत्रण हुआ आसानÓ रखी गई है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जिसमें प्रत्येक स्कूल से 3 प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। चित्रकला के लिए आवश्यक सामग्री विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ही प्रदान की जाएगी।
Views Today: 2
Total Views: 54

