अनोखा तीर, हरदा। जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों व उनके अधीनस्थ कोषालयीन कार्य हेतु अधिकृत कर्मचारियों का शुक्रवार को जिला पंचायत के ई-दक्षता केन्द्र में आईएफएमआईएस मॉड्यूल संबंधित प्रशिक्षण दो पालियों में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में सिस्टम मेनेजर शैलेन्द्र महाजन ने ई जीपीएफ, देयकों का कोषालय में प्रस्तुतीकरण, असफल ई-भुगतान, समग्र लिंकिंग रेगुलर एवं नॉन रेगुलर अधिकारी कर्मचारी, एसडी, एसएनए स्पर्श के देयकों तथा अन्य बिन्दुओं के संबंध में विस्तार से जानकारी। उन्होने इस दौरान अधिकारी कर्मचारियों को आने वाली समस्याओं के संबंध में भी जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान जिला कोषालय अधिकारी रूमसिंह डुडवे तथा सहायक कोषालय अधिकारी बृजेश चौरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 84

