अनोखा तीर, हरदा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरदा द्वारा सत्र 2026-27 की प्रवेश प्रक्रिया के पूर्व प्राचार्य डॉ. संगीता बिले एवं प्रशासनिक अधिकारी व्ही. के. विछोतिया के निर्देशन में कॉलेज चलो अभियान के प्रथम चरण का संचालन किया जा रहा है। अभियान के तहत महाविद्यालय द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर उत्कृष्ट विद्यालय, हरदा में संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र कुमार रोड़गे ने स्कूल के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, कौशल संवर्धन कार्यक्रमों, बहुविषयक शिक्षा के प्रावधानों तथा प्रवेश संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी। मनीष परसाई ने विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन योजनाओं से अवगत कराया। विद्यार्थियों को महाविद्यालय के डिजिटल क्लासरूम, लाइब्रेरी, प्रयोगशालाओं जैसी आधारभूत सुविधाओं तथा कैरियर संबंधी विकल्पों के बारे में भी जानकारी देते हुए प्रवेश लेने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एस. के. यादव, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुमित शर्मा और डॉ. सी. के. लोखंडे भी उपस्थित रहे।

Views Today: 2
Total Views: 130

