चुनाव आयोग के नवीन दिशा निर्देश को समझा

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

– राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बैठक में रहे शामिल
अनोखा तीर, हरदा। निर्वाचक नामावली 1 जनवरी 2026 के मान से विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में संशोधित-2 कार्यक्रम एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देश को लेकर शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन सांई, कांग्रेस प्रतिनिधी संजय जैन तथा भाजपा की ओर से जिला महामंत्री  बसंत राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर सर्वप्रथम आयोग द्वारा जारी संशोधित-2 कार्य के संबंध में प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।जिसके तहत गणना फार्म भरने की कार्रवाई 18 दिसम्बर तक बढ़ाए जाने की बात कही। साथ ही निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 23 दिसम्बर तथा अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाना है।  इसके अलावा 1 जनवरी 2026 के मान से 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्रवाई प्रारूप 6 के माध्यम से बीएलओ द्वारा की जा रही है। वहीं कोई मतदाता अपना नाम और पते में परिवर्तन अथवा प्रविष्टि में संशोधन के लिए प्रारूप 8 में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

Views Today: 2

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!