-निष्पक्ष हो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
अनोखा तीर, सिराली। सिराली नगर में प्रस्तावित अतिक्रमण विरोधी अभियान से पहले फुटकर व्यापारी महासंघ ने तहसीलदार को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर प्रशासन की अतिक्रमण हटाए जाने की मुहिम की कार्रवाई स्थाई और अस्थाई दोनों पर निष्पक्ष रूप से किए जाने की मांग की हैं। महासंघ का कहना है कि नगर में हो रही कार्यवाहियां बीते समय में केवल गरीब और अस्थायी फुटकर व्यापारियों पर केंद्रित रही हैं, जबकि बड़े पक्के निर्माणाधारियों और प्रभावशाली व्यक्तियों के अवैध कब्जे आज भी जस के तस बने हुए हैं। संगठन ने इस स्थिति को स्पष्ट अन्याय बताते हुए इसे छोटे व्यापारियों की आजीविका पर सीधा प्रहार बताया है। व्यापारियों ने अपने ज्ञापन में कहा कि नगर में आज दोपहर 2 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सूचना मिल रही है, परन्तु फुटकर व्यापारी वर्ग भय और असुरक्षा की स्थिति में है। ठेलों और छोटे खोमचों पर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले यह व्यापारी अक्सर कार्रवाई का पहला निशाना बनते हैं, जबकि स्थायी अवैध निर्माणों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। महासंघ ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों द्वारा सड़क किनारे वर्षों से किए गए कब्जे प्रशासनिक ढिलाई के कारण सुरक्षित बने हुए हैं, जिससे निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता है। ज्ञापन में व्यापारियों ने अपनी प्रमुख मांगों को विस्तार से रखते हुए कहा कि नगर में सभी अवैध अतिक्रमणों पर बिना किसी भेदभाव के समान कार्रवाई होनी चाहिए—चाहे वह छोटे व्यापारी हों या फिर पक्के निर्माण के मालिक। फुटकर व्यापारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्रवाई से पहले उनके लिए वैकल्पिक ठिकानों या स्थायी मार्केट जोन का निर्धारण आवश्यक है, ताकि अचानक हटाए जाने से उनकी आजीविका नष्ट न हो। व्यापारी महासंघ ने प्रशासन से यह भी मांग की कि आज संभावित कार्रवाई के दौरान किसी भी व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार, दबाव या पक्षपात की स्थिति न बने। इसके लिए प्रशासन को पहले से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए। महासंघ ने जोर देकर कहा कि जिन स्थायी अवैध निर्माणों पर वर्षों से कार्रवाई नहीं हुई है, उन्हें पहले हटाया जाए, उसके बाद ही अस्थायी व्यापारियों पर कार्रवाई की जाए। संगठन ने पुराने बस स्टैंड क्षेत्र से लेकर नहर मार्ग तक विभाग द्वारा सड़क सीमांकन कराए जाने की मांग भी रखी है, ताकि सड़क की वास्तविक चौड़ाई तथा वास्तविक अतिक्रमणों का निष्पक्ष निर्धारण संभव हो सके। इसके साथ ही नगर परिषद कार्यालय सिराली से लेकर खिरकिया-चारुवा मुख्य मार्ग तक बने सभी अवैध निर्माणों को 02-12-2024 की रिपोर्ट के आधार पर ध्वस्त करने की बात कही गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद सिराली को भी भेजी गई है, ताकि नगर स्तरीय प्रशासन भी इस मामले में त्वरित संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित कर सके। व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन निष्पक्ष ह
Views Today: 44
Total Views: 44

