अनोखा तीर, हरदा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिवसम्बर को मनाया जाएगा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर उत्कृष्ट छात्रावास ग्राउण्ड पर दिव्यांग बच्चों एवं व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन के लिये खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का संयुक्त आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केन्द्र एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय हरदा, दिव्यांगजनों के पंजीयन का दायित्व जनपद शिक्षा केन्द्र हरदा, टिमरनी व खिरकिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का दायित्व जनपद शिक्षा केन्द्र, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा राजेश बिलिया शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा को सौंपा गया है। इसी प्रकार कार्यक्रम उपस्थित दिव्यांगनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र को सौंपा गया है।
Views Today: 60
Total Views: 60

