-राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अविवादित नामांतरण की प्रक्रिया एक माह में पूर्ण की जाए। विवादित नामांतरण के मामले अधिकतम 5 माह में निराकृत कर दिए जाएं। उन्होंने कहा है कि अनावश्यक रूप से नामांतरण अथवा बंटवारे के मामले लंबित न रहें। मंगलवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने सीमांकन के लंबित प्रकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि सीमांकन के मामलों में भी अनावश्यक विलम्ब उचित नहीं है। बैठक में अभिलेख दुरूस्ती एवं रास्ता विवाद के मामलों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। राजस्व वसूली की स्थिति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि बड़े बकायादारों से वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिये गए। इसके अलावा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की स्थिति की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, एसडीएम हरदा अशोक डेहरिया, एसडीएम टिमरनी संजीव कुमार नागू, एसडीएम खिरकिया शिवांगी पटेल सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
Views Today: 52
Total Views: 52

