अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाईÓ में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, एसडीएम अशोक डहेरिया, एसडीएम टिमरनी संजीव नागू, एसडीएम खिरकिया शिवांगी बघेल सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम डुमलाय निवासी बबली यादव ने कलेक्टर श्री जैन ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदिका की पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। ग्राम कुकरावद निवासी कन्हैयालाल ने कलेक्टर को आवेदन देकर दिव्यांगता पेंशन की राशि नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। ग्राम हंडिया निवासी शिवनारायण ने आवेदन देकर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने तथा दोनों पैरों से स्थायी विकलांगता होने पर आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम बिछौला निवासी गंगाविशन ने वृद्धावस्था पेंशन चालू कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को आवेदक की पात्रता अनुसार वृद्धावस्था पेंशन चालू कराने के निर्देश दिए। हरदा निवासी रक्षा कलम ने नवीन विद्युत कनेक्शन तथा मीना परते ने बिजली बिल माफ करने हेतु आवेदन दिया, जिस पर महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को आवेदकों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए।
Views Today: 44
Total Views: 44

