महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुआ विशेष जागरूकता अभियान  

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वुमन अंतर्गत आज स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में थीम आधारित विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास विभाग की केस वर्कर रीना बराह ने छात्राओं को महिलाओं से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही वन स्टॉप सेंटर के तहत उपलब्ध सेवाओं—परामर्श, विधिक सहायता, आश्रय, चिकित्सा एवं पुलिस सहायता के बारे में भी बताया। इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930, आपातकालीन सेवा 112 तथा नि:शुल्क विधिक सहायता हेल्पलाइन 1500 की जानकारी प्रदान की गई। बाल विवाह निषेध के प्रावधानों के बारे में भी विस्तृत रूप से जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उपलब्ध विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से भी अवगत कराया गया, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय से भावना अग्रवाल, डॉ.आशा, डॉ.परिधि तथा वन स्टॉप सेंटर हरदा का स्टाफ उपस्थित रहा।

Views Today: 50

Total Views: 50

Leave a Reply

error: Content is protected !!