अनोखा तीर, हरदा। गोवा में संपन्न हुए 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के समापन समारोह के दौरान अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1Ó में दर्शाए गए देवी अवतार का मंच पर अभिनय करते हुए पवित्र देवता चामुंडी दैवा को फिमेल घोस्ट (महिला भूत) कहे जाने के विरोध में हिंदू जनजागृति समिति ने पणजी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। समिति की ओर से प्रमोद तुयेकर और दिलीप शेट्ये ने पणजी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक साहिन शेट्ये को लिखित निवेदन सौंपा। निवेदन में कहा गया है कि चामुंडी दैवा कर्नाटक के तुलु समुदाय के आराध्य एवं कुलदेवता हैं। देवी को ‘भूतÓ कहना तथा उनके दैवी अवतार की मनोरंजन हेतु सार्वजनिक मंच पर नकल करना हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं का गंभीर अपमान है। समिति ने बताया कि इस कृत्य से समाज में आक्रोश का वातावरण बना है और सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका भी उत्पन्न हुई है। उन्होंने मांग की है कि रणवीर सिंह के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 299, 194 और 302 के अंतर्गत धार्मिक भावनाएं आहत करने तथा समाज में वैरभाव फैलाने से संबंधित अपराधों में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की मांग की गई है। इसके साथ ही इफ्फी आयोजकों और संबंधित अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई है कि भविष्य में किसी भी धर्म के देवी-देवताओं का अपमान न हो, इसके लिए स्पष्ट आचार संहिता बनाई जाए और उसका कठोर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। समिति ने यह भी कहा कि रणवीर सिंह सार्वजनिक रूप से चामुंडी दैवा से क्षमा मांगें और आगे इस प्रकार का कोई आपत्तिजनक अभिनय या टिप्पणी न करने का आश्वासन दें। हिंदू जनजागृति समिति की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने समाज के सभी हिंदू बंधुओं से कानून की मर्यादा में रहकर शांतिपूर्ण और दृढ़तापूर्वक इस अवमानना का विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया है।
Views Today: 50
Total Views: 50

