अनोखा तीर, हरदा। हरदा डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने एचआईवी एड्स से होने वाले दुष्प्रभावों तथा समाज को इस बीमारी से कैसे बचाया जा सकता है, इस विषय पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में उप प्राचार्य गणेश श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह परिहार, कार्यक्रम अधिकारी मनोरमा चौहान और बॉटनी की सहायक प्राध्यापक करिश्मा यादव उपस्थित रहे। महाविद्यालय के संचालक गिरीश सिंहल ने एड्स को घातक बीमारी बताते हुए सावधानी और जागरूकता को आवश्यक बताया। वहीं प्राचार्य अभिलाषा सिंहल ने समाज में एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। रेड रिबन क्लब के अंतर्गत एड्स जागरूकता पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जागरूकता रैली, पोस्टर निर्माण, परिचर्चा और मानव श्रृंखला का आयोजन शामिल है।
Views Today: 34
Total Views: 34

