गीता महोत्सव के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 1 दिसम्बर को  

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। गीता जयंती महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 1 दिसम्बर को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा बालक छात्रावास प्रांगण में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा को नोडल तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जारी आदेश अनुसार शासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी टिमरनी व खिरकिया को सौंपा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीताप्रतिष्ठानम, गीता श्लोक व्याख्यान एवं मंच संचालन की सम्पूर्ण व्यवस्था सौंपी गई है। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सभी शासकीय अशासकीय कृष्ण मंदिरों, न्यास एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से विशेष कार्यक्रम एवं श्रीकृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगार व रोशनी की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार जेल अधीक्षक जिला जेल हरदा को गीता जयंती के अवसर पर कारागारों में गीता पाठ का आयोजन तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को चित्र प्रदर्शनी के आयोजन का दायित्व सौंपा गया है।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!