अनोखा तीर, हरदा। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर एवं भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार शाम सेज शिक्षा आपके द्वार अभियान अंतर्गत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत शिक्षक एवं जिला सद्भाव प्रमुख सुभाष शुक्ला, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पांडे, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर से डॉ. सोनल त्रिपाठी तथा सेज यूनिवर्सिटी भोपाल से डॉ. संदीप पाटिल मंचासीन रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. संदीप पाटिल ने सेज यूनिवर्सिटी के कुलपति इंजीनियर संजीव अग्रवाल की शिक्षा के प्रति समर्पित सोच और प्रसार संबंधी प्रयासों पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. सोनल त्रिपाठी ने यूनिवर्सिटी के उद्देश्य तथा इसके माध्यम से किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। नवीन पांडे ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की भूमिका और उनके मार्गदर्शन से समाज में आने वाले सकारात्मक परिवर्तनों पर विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि सुभाष शुक्ला ने शिक्षा के पवित्र उद्देश्य के साथ जनकल्याण की भावना के लिए सेज यूनिवर्सिटी की सराहना की। समारोह में कुल 201 शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान संदीप मीणा, राहुल मालवीय, रविराज चौहान, वरिष्ठ पत्रकार रोहित तिवारी, समाजसेवी विक्रांत अग्रवाल सहित विभिन्न संस्थाओं से बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्टाफ उपस्थित रहा।

Views Today: 2
Total Views: 48

