-हरदा के मतदान केंद्र 96 के बीएलओ ने किया सराहनीय कार्य
अनोखा तीर, हरदा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 अभियान के अंतर्गत हरदा जिले में मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में, हरदा विधानसभा क्षेत्र 135 के शहरी इलाके में स्थित मतदान केंद्र क्र. 96 वार्ड 9, छत्रपति शिवाजी वार्ड ने पुनरीक्षण कार्य में 97 प्रतिशत की उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हरदा अशोक डेहरिया ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सफलता का श्रेय क्षेत्र के जागरूक नागरिकों के समय पर सहयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता और निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों को जाता है। उन्होने बताया कि इस उपलब्धि को प्राप्त करने में बूथ लेवल अधिकारी शाबीर खान, सहायक राजस्व निरीक्षक, नगर पालिका हरदा का अथक परिश्रम सराहनीय रहा है। उनके साथ-साथ, राजनीतिक दलों के नियुक्त बूथ लेवल एजेंट भारतीय जनता पार्टी के अजय अग्रवाल और इंडियन नेशनल कांग्रेस के ज्ञानेश उपाध्याय के सहयोग ने घर-घर सत्यापन और जानकारी उपलब्ध कराने के कार्य को सटीकता और समयबद्धता के साथ पूर्ण करने में मदद की। इस संपूर्ण पुनरीक्षण कार्य की सतत निगरानी और मार्गदर्शन निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अशोक कुमार डेहरिया और सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेंद्र पवार द्वारा किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डेहरिया ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से हरदा के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और बूथ लेवल एजेंटों को उनके सहयोग और सहभागिता हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने विधानसभा क्षेत्र हरदा के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे भी एस.आई.आर के इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। मतदाता सूची में अपना नाम जांचने या किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग कर सकते हैं। उन्होने कहा कि यह अभियान हरदा में एक मजबूत और समावेशी मतदाता सूची सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Views Today: 10
Total Views: 186

