-एसडीएम रैन बसेरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था देखें
-सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में विभागों का बेहतर प्रदर्शन दिखे : कलेक्टर
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित नल जल योजनाओं से समय पर जलापूर्ति एवं इनमें आ रही दिक्कतों की मॉनिटरिंग के लिये प्रत्येक नल योजना क्षेत्र में उपभोक्ता ग्रामीणों का एक वाट्सएप गु्रप तैयार किया जाए, जिसको नल जल योजना के ऑपरेटर द्वारा मॉनिटर किया जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के क्षेत्रिय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव वाट्सएप ग्रुप में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण की निगरानी करें। इस गु्रप के माध्यम से जल आपूर्ति के समय की सूचना भी ग्रामीणों को दी जाए। सोमवार को आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों के सुव्यवस्थित संचालन की जानकारी रखने के लिये प्रत्येक आंगनवाड़ी एवं स्कूल में एक फीडबैक रजिस्टर रखा जाए। यहां निरीक्षण के लिए जाने वाले अधिकारी अपनी टीप अवश्य अंकित करें। उन्होने कहा कि आंगनवाड़ियों में दर्ज निजी स्कूलों में जाने वाले बच्चों की सूची भी आंगनवाड़ी केन्द्र पर चस्पा की जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि निजी स्कूलों में जाने वाले बच्चे भी आंगनवाड़ी केन्द्र पर दर्ज हैं। उन्होने कहा कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर लें। सार्वजनिक स्थानों पर ठण्ड से बचाव के लिये अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अलावा जरूरतमंदों को जनसहयोग से कंबल भी वितरित किए जाएं।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एचपी सिंह द्वारा निराकरण में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उनकी सराहना की। जिन अधिकारियों का निराकरण में अच्छा प्रदर्शन नहीं है, उनको लंबित शिकायतों के शीघ्र संतुष्टीपूर्ण समाधान करने के निर्देश दिए बैठक में खिरकिया की कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा बैक डोर से अनाज की खरीदी किए जाने की शिकायत मिलने पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए गए। हंडिया में अवैध उत्खनन की शिकायत पर कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी एवं नायब तहसीलदार को जांच करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिले के हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया में शीघ्र जैविक हाट तैयार करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि शतप्रतिशत शिक्षकों को उपस्थिति ई-अटेण्डेंस के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज पीएम किसान योजना से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम संजीव नागू व अशोक डेहरिया सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 68

