इस्कॉन हरदा द्वारा आयोजित होगी गीता प्रतियोगिता, 4 दिसंबर तक पंजीयन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। इस्कॉन हरदा पहली बार जिले में व्यापक स्तर पर गीता प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे तथा यह जिले के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए खुली रहेगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5,000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 3,000 रुपए सहित 15 प्रोत्साहन पुरस्कार रखे गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी 4 दिसंबर तक पंजीयन कर सकेंगे। पंजीकरण उपरांत विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए श्रीमद् भगवद्गीता प्रदान की जाएगी। परीक्षा से पूर्व 15 दिवस तक निशुल्क ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की जाएंगी, जिनमें गीता के प्रमुख सिद्धांत सरल व समझने योग्य रूप में समझाए जाएंगे। सोमवार को इस्कॉन हरदा के भक्तों ने सनफ्लावर स्कूल में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डॉक्टर शरद दोगने, निमाई शचीसुत प्रभु एवं नित्यकिशोर प्रभु उपस्थित रहे। आगामी दिनों में जिले के अन्य विद्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस्कॉन विश्वभर में गीता के प्रचार-प्रसार और मानव जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है। भगवद्गीता यथारूप के लेखक ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद द्वारा प्रारंभ किया गया वैश्विक गीता प्रचार अभियान आज भी प्रभावी रूप से जारी है। प्रतियोगिता की ऑनलाइन परीक्षा 19 दिसंबर को शाम 4 बजे आयोजित होगी तथा पुरस्कार वितरण समारोह 21 दिसंबर को रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 9098216126, 7489552662 एवं इस्कॉन केंद्र खंडवा बायपास रोड, मानकर अस्पताल के सामने, नम्रता फोटोग्राफी के ऊपर पर संपर्क किया जा सकता है।

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!