अनोखा तीर, हरदा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा में गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीद दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभाग के सहायक अध्यापक सुमित शर्मा द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, विचारों और सिख धर्म में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए हुई। उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी सिख धर्म के नौवें गुरु थे, जिनका जन्म 1 अप्रैल 1621 को अमृतसर में हुआ था और उनकी शहादत ने खालसा पंथ की स्थापना के मार्ग को प्रशस्त किया। कार्यक्रम के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों पर आधारित मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता बिले ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि एसआईआर अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्ति का नाम शामिल न हो। उन्होंने बताया कि नए मतदाता फॉर्म 6 से नाम जोड़ सकते हैं, फॉर्म 7 से हटवा सकते हैं और फॉर्म 8 से गलतियाँ सुधार सकते हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी व्हीके विछोतिया, डॉ देवेंद्र कुमार रोडंगे, डॉ.राकेश सिंह परस्ते, सुमित शर्मा, डॉ.आशा गायकवाड़, डॉ.प्रियंका राय, सविता शुक्ला, गुंजन सोलंकी, अंशुल जोशी, डॉ.बीएस पवार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। नुक्कड़ नाटक में राधिका बघेल, तनीषा चौहान, अवंतिका, हंसिका, रंजना और सिया ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं। कार्यक्रम का संचालन डॉ चंद्रकिशोर लोखंडे ने किया तथा आभार डॉ.योगेश गौर ने व्यक्त किया।

Views Today: 2
Total Views: 66

