अनोखा तीर, हरदा। हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वुमन के तहत लिंग आधारित हिंसा विषय पर विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत सोमवार को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय में जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला थाना हरदा से महिला आरक्षक विजयलक्ष्मी रघुवंशी एवं उमा सेंगर ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्र-छात्राओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने साइबर अपराध से बचाव के उपायों तथा ऑनलाइन सुरक्षा के आवश्यक नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर हरदा से केस वर्कर सुश्री ऋतु राजपूत ने छात्र-छात्राओं को पास्को एक्ट, गुड टच-बैड टच, तथा महिलाओं से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही वन स्टॉप सेंटर के तहत मिलने वाली सुविधाएं—परामर्श, विधिक सहायता, आश्रय, चिकित्सा और पुलिस सहायता—के बारे में भी बताया गया। सत्र के दौरान महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930, आपातकालीन सेवा 112 तथा नि:शुल्क विधिक सहायता हेल्पलाइन 1500 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी भी छात्रों को प्रदान की गई। बाल विवाह निषेध संबंधी जानकारी भी दी गई। इसके अतिरिक्त छात्राओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उपलब्ध विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से भी अवगत कराया गया, ताकि वे भविष्य में स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संतोष यादव, शिक्षकगण, महिला आरक्षक काजल राजपूत एवं वन स्टॉप सेंटर हरदा का स्टाफ उपस्थित रहा।

Views Today: 2
Total Views: 84

