अनोखा तीर, हरदा। जिला मुख्यालय हरदा में सोमवार को पुलिस अधीक्षक शशांक के निर्देशन में सेंट मेरी को-एड हायर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को यातायात नियम, सायबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा तथा मेडिटेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत यातायात प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकुर द्वारा की गई। उन्होंने नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने सहित महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही भारत सरकार की राहवीर (गुड समेरिटन) योजना के बारे में बताया, जिसके अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने वाले को राहवीर उपाधि एवं 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल अरुणा सिंह ने छात्राओं को महिला अपराधों, छेड़छाड़ तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी प्रदान की। रक्षित निरीक्षक रजनी गुर्जर ने छात्राओं को मेडिटेशन कराया और मानसिक स्वास्थ्य, शांति व एकाग्रता बढ़ाने में मेडिटेशन की भूमिका पर विस्तार से बताया। अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राएं स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवारजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं से कहा अपने पिता और भाई से जिद करके कहें कि वे बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल न चलाएं। आप घर में सुरक्षा की ब्रांड एंबेसडर बनें। उन्होंने सायबर फ्रॉड से बचाव के लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करने, संदिग्ध कॉल रिसीव न करने तथा किसी भी प्रकार की सायबर ठगी होने पर तुरंत सायबर सेल से संपर्क करने की सलाह दी। साथ ही किसी भी छेड़छाड़, अभद्र टिप्पणी या महिला संबंधी अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन पर संपर्क करने की अपील की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शशांक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक अरुणा सिंह, रक्षित निरीक्षक रजनी गुर्जर, यातायात प्रभारी उमेश ठाकुर, स्कूल स्टाफ तथा लगभग 200 छात्राएँ उपस्थित रहीं।
Views Today: 2
Total Views: 88

