पटरी से उतरी टावर वैगन, 6 घंटे बाद चालू हुआ ट्रैक  

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-हरदा में मुंबई-हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस समेत 50 ट्रेनें लेट
अनोखा तीर, हरदा। जिला मुख्यालय के रेलवे डबल फाटक के पास डाउन ट्रैक पर एक टावर वैगन पटरी से उतर गई। घटना रविवार सुबह करीब 7.30 बजे हुई, जिससे मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुईं। घटना के बाद डाउन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया। घटना के करीब साढ़े 6 घंटे बाद वैगन के पहियों को पटरी पर चढ़ाया गया। घटना स्थल पर ब्लाक लगाकर सीएनडब्ल्यू इटारसी की टीम वैगन को हटाने पहुंची थी। जेसीबी ओर फराना मशीन से काफी कोशिश के बाद भी वैगन नहीं उठा। इसके बाद इटारसी से हाइड्रोलिक मशीन बुलाई गईं जिससे वैगन को उठाया और पटरी पर चढ़ाया। सबसे पहले बलसाड़ से कानपुर की तरफ जाने वाली 19051 श्रमिक एक्सप्रेस को निकाला गया।
50 से ज्यादा ट्रेनें रुकी, यात्रियों को परेशानी
मुंबई से इटारसी और दिल्ली की ओर जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनें हरदा से पहले ही अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गईं थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, छोटे स्टेशनों पर रुकी यात्री गाड़ियों में बैठे लोगों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था भी कराई   गई। बताया जा रहा है कि इस रूट से हर 10 से 15 मिनट में एक ट्रेन गुजरती है, इसलिए ट्रेनों के रुकने से बड़ी संख्या में यात्री प्रभावित हुए हैं। बता दें यह रूट मुंबई और दिल्ली को जोड़ता है। हरदा में 2 ही लाइन हैं। वैगन पटरी पर उतरने से डाउन ट्रैक बंद हुआ। जिस कारण 50 से अधिक ट्रेनें लेट हो गईं।
यह ट्रेनें हुईं लेट
डाउन ट्रैक पर टावर वैगन पटरी से उतरने से रेल यातायात प्रभावित हो गया। घटना के बाद मुंबई-हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित इटारसी की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे टीम 6 घंटे तक ट्रैक सुधार कार्य में जुटी रही। घटना स्थल पर पहुंचे एडीआरएम योगेंद्र बघेल ने बताया कि ओएचई निरीक्षण यान के पटरी से उतरने को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जिसमें जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!