अनोखा तीर, हरदा। संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास हरदा के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा बाल गृह भवन खण्डवा बायपास चौराहा महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा में बाल अधिकार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को मिशन वात्सल्य के तहत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं पाक्सो एक्ट विषय पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती स्वाती पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजा रंगारे, परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे, विधि परिवीक्षा अधिकारी गणेश भदोरिया, जिला बाल संरक्षण इकाई से शुभम बामने, संदीप कीर एवं चाइल्ड लाइन सदस्य रविराज राजपुत, दिव्या राजपुत, शुभम धार्मीक, आशीष जोशी एवं सीनर्जी संस्थान का स्टाफ एंव छात्राएं मौजुद थी। कार्यशाला में बाल संरक्षण अधिनियम के तहत गुड टच बेड टच तथा लैंगिक अपराधों से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में बताया गया कि कोई भी छोटी से छोटी हरकत जो आपको असहज करती है, उसका तत्काल विरोध करें। इस दौरान छात्रों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी प्रदान की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रंगारे ने कहा कि प्रत्येक बच्चों को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए। उन्होने इस दौरान महिला एवं बाल विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यशाला में शाखा प्रभारी शुभम बामने ने विभाग द्वारा नि:शुल्क संचालित सशक्त वाहिनी कक्षा के बारे में बताया एवं बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी।
Views Today: 2
Total Views: 114

