अनोखा तीर, हरदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 19 नवंबर बुधवार को दोपहर 1:45 से 3 बजे के मध्य देश भर के लगभग 9 करोड़ कृषकों के खाते में राशी रुपए 18000 करोड़ हस्तांतरित किए जाएंगे। इस अवसर पर वे अन्नदाता के सम्मान में अपना उद्बोधन देंगे। साथ ही इस दिन को पीएम किसान उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख ने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र हरदा ग्राम-कोलीपुरा में दिखाया जाएगा। केंद्र प्रमुख ने किसानों से आग्रह किया है कि वे केंद्र में आकर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। साथ ही किसान भाई लिंक पर भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
Views Today: 2
Total Views: 98

