अनोखा तीर, हरदा। जिले के सरकारी दफ्तरों के कामकाज में गति लाने के लिए अब चैट जीपीटी एप की मदद ली जाएगी। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सभी विभागों के अधिकारियों को चैट जीपीटी एप का प्रयोग सीखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है की इस एप की मदद से विभिन्न शासकीय प्रतिवेदन एवं पत्रों की ड्राफ्टिंग में मदद मिलेगी। साथ ही तत्परता से ड्राफ्टिंग भी की जा सकेगी। सोमवार को आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में चैट जीपीटी एप के उपयोग का डेमोंसट्रेशन भी अधिकारियों को दिया गया।
Views Today: 2
Total Views: 128

