-रैन बसेरा, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड का निरीक्षण कर ठण्ड से बचाव की व्यवस्था करें – कलेक्टर
अनोखा तीर, हरदा। जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि ठण्ड के मौसम को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलावा जलाये जाएं। सभी एसडीएम रैन बसेरा, रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड का निरीक्षण कर ठहरने वालों के लिये ठण्ड से बचाव की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, एसडीएम अशोक डहेरिया, एसडीएम टिमरनी संजीव नागू, एसडीएम खिरकिया सुश्री शिवांगी बघेल, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ श्री प्रवीण इवने सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 25 नवम्बर के बाद कोई भी फाईल ऑफलाइन स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी ई-ऑफिस के माध्यम से ही फाईल प्रस्तुत करें। साथ ही ई-ऑफिस में कार्य विभाजन अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नर्मदा परिक्रमा पथ पर आश्रय स्थल सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को जिले में नशा मुक्ति सेंटर जल्द से जल्द चालू कराने के लिये भी निर्देशित किया। उन्होने जिले की सभी गौशालाओं में बायोगैस संयंत्र स्थापित करने के निर्देश उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग को दिए। कलेक्टर ने जिले में मूंग के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये मूंग प्रोसेसिंग ईकाइयों की स्थापना करने के लिये भी बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए।
नशा मुक्ति की शपथ दिलाई
कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बैठक में सभी अधिकारियों को नशा न करने तथा नागरिकों को नशा न करने के लिये प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई।

Views Today: 2
Total Views: 56

