-छात्रों, वॉलेंटियर्स, न्यायालयीन कर्मचारियों ने लगाई दौड़
-मैराथन दौड़ के साथ न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह की शुरुआत
अनोखा तीर, हरदा। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष अरविंद रघुवंशी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा द्वारा न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत न्यायोत्सव सप्ताह के प्रथम दिन रविवार को जिला न्यायालय हरदा में मैराथन दौड़ का आयोजन, शासन के अन्य विभाग पुलिस, यातायात, स्वास्थ्य, खेल के सहयोग से किया गया। मैराथन दौड़ में शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए 300 से अधिक छात्रों, वॉलेंटियर्स, न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण व न्यायालयीन कर्मचारियों ने दौड़ लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश जयदीप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
मैराथन दौड़ में विभिन्न वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रांझ मैडल देकर सम्मानित किया गया। न्यायिक अधिकारी कर्मचारी श्रेणी में प्रथम स्थान पर न्यायिक मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी संजीव राहंगडाले, द्वितीय स्थान पर धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, तृतीय स्थान पर डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अनीस मोहम्मद खान रहे। पैनल लॉयर में प्रथम स्थान आरसी सोनी, पैरालीगल वॉलेंटियर में से पुरूष वर्ग में मोहन जाट और महिला वर्ग में श्रीमती सायरा खान प्रथम रहे। स्कूल के विद्यार्थियों में से पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान अविनाश, द्वितीय स्थान पर अंकेश धुर्वे, तृतीय स्थान अलकेश धुर्वे पर रहे और महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर आराधना, द्वितीय स्थान पर राधिका और तृतीय स्थान पर सेवन्ती रहीं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा चन्द्रशेखर राठौर ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि सभी नागरिकों के लिए उचित, निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित कर जागरूकता लाने के लिए हर साल 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गो को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए की गई थी। कार्यक्रम में न्यायाधीशगण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लवकेश सिंह, संजीव राहंगडाले, एसके भदकारिया, प्रेमदीप शाह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा और सचिव श्री जोशी, ब्लाक समन्वयक सुश्री सलमा खान, अन्य अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, न्यायिक कर्मचारीगण, विभिन्न स्कूल के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। मैराथन दौड़ के बाद खेल विभाग के सहयोग से मलखंभ का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जॉनर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शॉर्ट प्ले किया गया। मैराथन दौड़ को सफल बनाने के लिए खेल विभाग समन्वयक सुश्री सलमा खान एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें नालसा/ सालसा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बैनर, पंपलेट्स, पुस्तकों को आमजन को पढ़ने हेतु रखा गया। कार्यक्रम में योजनाओं के पंपलेट्स का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार, जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे द्वारा किया गया।


Views Today: 2
Total Views: 132

