अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारी शुरु

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को मनाने के संबंध में अनुसूचित जाति, जनजाति के सभी सामाजिक संगठनों की बैठक संत शिरोमणि रविदास मंदिर में रविवार शाम को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम जिला स्तर पर व्यापक रूप से आयोजित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का एक मजबूत मंच बनेगा। जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने की सहमति प्रकट की। इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष सुनील चोरे ने घोषणा की कि धरती आबा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को अजाक्स कार्यालय में गारिमामय रूप से मनाई जाएगी। इसमें सामाजिक न्याय, आदिवासी समाज के हक में जल, जंगल, जमीन की रक्षा और बिरसा मुंडा के संघर्षपूर्ण जीवन पर विशेष चर्चा की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि बहुजन महापुरुषों की विचारधारा ही समानता, भाईचारा और मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद है और आज के समय में इसे जन-जन तक पहुंचाना सबसे बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने, जनसंपर्क अभियान, युवाओं की भागीदारी और जिम्मेदारियों के विभाजन पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। भीम आर्मी के संभाग अध्यक्ष महेंद्र काशिव मेहरा ने कहा कि वे गांव-गांव तक पहुंच कर जनसंपर्क करेंगे। प्रत्येक गांव में बैठकें आयोजित करके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी सामाजिक संगठन एक मंच पर होंगे। सभी संगठनों ने एकजुट होकर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित संगठनों में भीम आर्मी, सामाजिक चेतना मंच, अज़ाक्स, आदर्श अहिरवार समाज आदि के पदाधिकारी शामिल थे। इनमें अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष सुनील चौरे, आदर्श अहिरवार समाज संगठन जिला अध्यक्ष रामस्वरूप निवारे, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रघुवीर डोयरे, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभु दयाल उमरिया और नाजी जिला अध्यक्ष मंगलेश प्रमुख थे।

Views Today: 2

Total Views: 160

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!