अनोखा तीर, हरदा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक बालिका उज्जैन एवं 17 वर्ष व 19 वर्ष आयु बालक बालिका सीहोर जिले में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में हरदा जिले के हर्षल बिश्नोई, दिव्यांश पवार एवं हर्ष घटेला ने गोल्ड मेडल जीता है। इसी प्रकार प्रशांत जाट, लकी बिश्नोई, दिव्यांश बिश्नोई ने सिल्वर मेडल एवं कृष्णा बिश्नोई, विराट बिश्नोई, लकी बिश्नोई, कल्प बिश्नोई एवं बालिका वर्ग में वंशिका बिश्नोई ने कांस्य पदक प्राप्त किया। गोल्ड मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश दल में चयन भी हुआ है। यह जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट ने दी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों से बुधवार को मुलाकात की तथा सभी को बधाई शुभकामना दी। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समन्वयक सलमा खान व सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग बलवंत पटेल एवं खिलाड़ी के पालक शेखर विश्नोई, हरनारायण विश्नोई उपस्थित थे। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री जाट ने बताया कि पानीपत हरियाणा में 1 से 5 नवम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के हर्ष घटेला एवं दिव्यांश पवार मध्यप्रदेश दल का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना हुए।
Views Today: 4
Total Views: 178

