खाद के लिए किसानों की लगी लाईन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले में खाद की किल्लत से किसानों की परेशानी कम नहीं हो रही है। सोमवार को जिला मुख्यालय के डबल लॉक सिस्टम, सहकारी समितियों और निजी खाद विक्रेताओं के यहां खाद वितरण के लिए किसानों की लंबी कतारें देखी गईं। किसान अपनी बारी का इंतजार करते हुए सुबह चार बजे से ही गोदामों पर कतार में लग गए थे, जो दोपहर तक जारी रहीं। इस दौरान अचानक हुई बारिश के कारण किसानों को पानी में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। कृषि उप संचालक जवाहरलाल कास्दे ने बताया कि रबी सीजन के लिए जिले में 46 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है, जिसमें से अब तक लगभग 26,500 मीट्रिक टन खाद आ चुका है। वहीं, डीएपी की 23 हजार मीट्रिक टन जरूरत के मुकाबले 9 हजार मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है। उन्होंने दावा किया कि जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है और किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों का कहना है कि यदि उन्हें एक बार में ही उनकी जरूरत के मुताबिक खाद मिल जाए तो उन्हें बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Views Today: 6

Total Views: 152

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!