शादी से मुकरा युवक

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

-मंगेतर ने लगाया रेप का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय एक युवती ने अपने मंगेतर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी अमन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, युवती की सगाई जुलाई में परिजनों की सहमति से पास के गांव में रहने वाले अमन से हुई थी। सगाई के बाद युवक ने युवती को एक मोबाइल फोन दिया था, जिस पर दोनों की बातचीत होती थी। इस दौरान आरोपी युवक का युवती के घर आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि जब युवती के माता-पिता घर पर नहीं होते थे, तब आरोपी उससे मिलने आता था। उसने युवती से कहा था कि देव उठनी ग्यारस के बाद उनकी शादी हो जाएगी। गत 13 सितंबर को भी युवती के घर पर अकेले होने पर आरोपी मिलने आया था। इसके बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने यह पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। टीआई निकिता विल्सन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया था। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अमन तीन भाइयों में सबसे बड़ा है और इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। उधर, आरोपी के पिता का कहना है कि वे रिश्ता बनाए रखना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजनों ने रिश्ता तोड़ने के बाद उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Views Today: 2

Total Views: 94

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!