बेमौसम बारिश से मक्का की नीलामी अगले आदेश तक स्थगित

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने नमी के कारण खरीदी रोकी
अनोखा तीर, हरदा। जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में मंगलवार, 28 अक्टूबर से मक्का की खरीदी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। यह फैसला ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के आवेदन के बाद मंडी प्रशासन ने लिया। हाल ही में हुई बेमौसम बारिश के कारण मक्का की फसल में अत्यधिक नमी आ गई है, जिससे उपज की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने बताया कि ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मंडी प्रशासन को आवेदन देकर मक्का खरीदी में असमर्थता जताई थी। एसोसिएशन के अनुसार, बारिश से व्यापारियों द्वारा पहले से खरीदी गई मक्का खराब हो गई है और अनाज सुखाने के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए, एसोसिएशन ने अनुरोध किया कि मौसम साफ होने तक मक्का की घोष विक्रय (नीलामी) स्थगित की जाए। मंडी प्रशासन ने एसोसिएशन की मांग को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया कि 28 अक्टूबर से मक्का की खरीदी बंद रहेगी। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अगले आदेश तक मक्का विक्रय के लिए मंडी में अपनी उपज न लाएं, ताकि उन्हें नुकसान न हो। अन्य फसलों की खरीदी जारीमंडी सचिव ने बताया कि मक्का खरीदी पर अस्थायी रोक केवल उपज में नमी को देखते हुए लगाई गई है। मौसम साफ होते ही खरीदी फिर से शुरू की जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 114

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!