हरदा-खंडवा मार्ग पर हार्वेस्टर से टकराई कार, वाहन क्षतिग्रस्त

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, मसनगांव। नर्मदा पुरम खंडवा स्टेट हाईवे पर बारंगी के समीप गुरुवार रात करीब 11 बजे हरदा से खिरकिया की ओर जा रही कार क्र.डीएल 8 सीएम 6865 हार्वेस्टर से टकरा गई। घटना में कार और हार्वेस्टर दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए। कार में बैठे सवारियों को सुरक्षित निकाल कर दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। वहीं टक्कर के कारण हार्वेस्टर का टायर फूट गया। हरदा से छिपाबड़ तक सड़क पर बने गड्ढों और बारंगी गेट पर ओवरब्रिज निर्माण के कारण संकरी सड़क की स्थिति ने दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ा दी है। गेट बंद रहने पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और गेट खुलते ही तेज़ी से निकलने के चक्कर में वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। सड़क निर्माण विभाग ने कई जगहों पर गड्ढों में पैबंद लगाकर सुधार किया है, लेकिन सड़क की हालत अभी भी खराब होने के कारण पैबंद के बावजूद सड़क समतल नहीं हो पा रही है। रात्रि में वाहनों की लाइट आमने-सामने होने पर गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे वाहन गिरकर टकराने की घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार रात की यह घटना इसी समस्या का एक उदाहरण है, जब हरदा से जा रही कार खिरकिया की ओर से आ रहे हार्वेस्टर से टकरा गई।

Views Today: 4

Total Views: 130

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!