अनोखा तीर, सिराली। मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण योजना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 और 13 में सांई निकेतन स्कूल से मुहाड़िया रोड तक सीसी सड़क निर्माण कार्य जारी है। यह कार्य मानस कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है, जिसकी लागत 63.86 लाख रुपए है। नगर परिषद अध्यक्ष अनीता कैलाश चंद्र अग्रवाल ने स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार को निर्देश दिए कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयंत वर्मा, नगर परिषद कर्मचारी हरि ओम गौर और रविंद्र चाबड़ा उपस्थित रहे।
Views Today: 4
Total Views: 246

