अनोखा तीर, हरदा। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम बुधवारप्रात: 10 बजे सरस्वती शिशु मंदिर, हरदा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया गया कि सप्तशक्ति संगम क्या है, उसका उद्देश्य क्या है और उसका स्वरूप कैसा रहेगा, इन विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर विभाग की बालिका शिक्षा प्रमुख संध्या खेड़ले, सप्तशक्ति संगम की जिला संयोजिका सरिता गहलोत, प्रमुख वक्ता रेखा विश्नोई, निगम वाजपेई और ममता विरग उपस्थित रहीं।
Views Today: 2
Total Views: 216

