अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय निकाय एवं विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में पाई जा रही अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने चिंता व्यक्त की है। विधायक डॉ.आरके दोगने, जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के अध्यक्ष मोहन साई एवं निर्वाचन जिला प्रभारी संजय जैन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची की जांच एवं सुधार की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि हरदा व टिमरनी विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची में कई तरह की गड़बड़ियां पाई जा रही हैं।
इनमें प्रमुख रूप से
शहर में निवास करने वाले नागरिकों के नाम ग्रामीण क्षेत्रों की सूची में दर्ज होना
-एक ही व्यक्ति के नाम का दो स्थानों पर जुड़ना
-कई ऐसे मकान जिन पर 2-3 वर्षों से ताले लगे हैं, उनके निवासियों के नाम अब भी सूची में होना
-विवाहित महिलाओं के नाम मायके की सूची में बने रहना और सबसे गंभीर रूप से, मृत व्यक्तियों के नामों का अब भी मतदाता सूची में शामिल होना जैसी अनियमितताएं सामने आई हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब नगर पालिका, नगर परिषद या ग्राम पंचायत द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किया जाता है, तो संबंधित नाम स्वत: ही मतदाता सूची से हट जाने चाहिए, किंतु ऐसा नहीं हो रहा है। कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश जारी कर पूरी मतदाता सूची की जांच-पड़ताल कराई जाए तथा अनियमित नामों को हटाया जाए, ताकि आगामी चुनाव शुद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकें।
Views Today: 2
Total Views: 186

