अनोखा तीर, हरदा। विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने हरदा कलेक्टर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र भेजकर फटाखा व्यापारियों और घंटाघर क्षेत्र में ठेले पर व्यवसाय करने वालों की जमा राशि वापस करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि जिले में लगातार हो रही बारिश से फटाखा व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश के पानी से फटाखों का सामान गीला होकर खराब हो गया और उनका व्यवसाय पूरी तरह ठप पड़ गया है। इससे व्यापारियों पर आर्थिक संकट आ गया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा घंटाघर क्षेत्र में ठेला व्यवसायियों से एक हजार रुपये की राशि वसूल की जा रही है, जबकि बारिश के कारण उनका कारोबार भी बंद है। डॉ. दोगने ने मांग की कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए फटाखा व्यापारियों द्वारा दुकान आवंटन के समय जमा की गई राशि में से कुछ अंश काटकर शेष राशि उन्हें लौटाई जाए और ठेला व्यवसायियों से की गई वसूली भी तत्काल बंद कर राशि वापस की जाए।
Views Today: 2
Total Views: 138

