अनोखा तीर, हरदा। विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता सेतु निर्माण और हरदा कलेक्टर को पत्र भेजकर मगरधा में माचक नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि करोड़ों की लागत से बन रहा यह पुल निर्माण के दौरान ही ढह गया, जिसमें तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉ. दोगने ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में काली रेत और घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था। उन्होंने इस संबंध में सेतु विभाग के एसडीओ गिरीश हिंगवे को कई बार सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मांग की कि इस मामले की तकनीकी जांच कर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, वसूली की कार्रवाई की जाए और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Views Today: 2
Total Views: 186
